रांची(RANCHI): हेमंत सरकार ने अपनी बहुचर्चित झारखंड अबुआ आवास योजना के तहत राज्य के 8 लाख गरीब परिवारों के लिए तीन कमरों का आवास देने का एलान किया है. सरकार ने इन गरीब परिवारों के लिए 15,000 करोड़ की भारी भरकम राशि आंवटित भी कर दिया है, अब पूरे राज्य में वंचित परिवारों से इस योजना के लिए आवदेन की मांग की जा रही है, और इसके साथ ही लोगों में इस आवास योजना के तहत आवेदन करने की होड़ लगी है, इस बीच यह जानना महत्वपूर्ण हो जाता है कि इसके लिए आवदेन की प्रक्रिया को पूरा कैसे करें. यहां यह भी याद रहे कि यह योजना उन परिवारों के लिए है, जिनके पास अपना आवास नहीं है. और बड़ी बात यह है कि इस योजना के तहत किसी भी जाति और धर्म के लोगों को आवास उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसके साथ ही एक बाथरुम और किचेन भी मुहैया करवाया जा रहा है. मकान की लम्बाई चौड़ाई कमसे कम 31 वर्ग मीटर का होगा.
यहां यह भी बता दें कि इस योजना की घोषणा तो 15 अगस्त को हुई थी, लेकिन आवेदन की शुरुआत 29 अगस्त से हुई. बावजूद इसके अभी तक आवेदन की प्रक्रिया जारी है. आज भी लोग इस योजना को लेकर एक दूसरे जानकारी हासिल करते देखे जा रहे हैं. तो हम यहां बता दें कि यह योजना वैसे सभी परिवारों के लिए है, जिनके पास अपना आवास नहीं है. इस योजना के तहत हर जाति धर्म के लोगों को आवास उपलब्ध करवाया जा रहा है. किसी प्रकार की कोई बंदिश नहीं है.
किन-किन कागजातों की होगी जरुरत
इस योजना के तहत आवेदन करते वक्त आपके पास आधार कार्ड,निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड या बीपीएल कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर और बैंक खाता संबंधी जानकारी होना अनिवार्य है. आवदेक अबुआ आवास योजना के साइट पर जाकर इसका फार्म का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि अब तक इसके ऑनलाईन आवदेन की शुरुआत नहीं हुई है, लेकिन आवेदन कर्ता इन सभी दस्तावेजों के साथ निकटवर्ती प्रखंड कार्यालयों में संपर्क कर सकते हैं. साथ ही किसी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 18003456527 पर फोन कर सकते हैं.
4+