टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड सरकार राज्य की स्वास्थ व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए कई पहल करते नजर आ रही है. कई नए हेल्थ सेंटर तैयार कर खड़े किए गए है, वहीं कई पुराने अस्पतालों में सुविधायें बढ़ाई गई है. इसी लक्ष्य के साथ अब राज्य सरकार ने बोकारो में बेहतर अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को शुरू कर दिया है. बता दें कि यहां 100 सीट वाले मेडिकल कॉलेज और 500 बेड का अस्पताल तैयार किया जा रहा है. इन दोनों को लगभग 700 करोड़ रुपये के लागत से बनाया जा रहा है.
संबंधित प्रस्ताव पर दी गई सहमति
इस निर्माण के बाद अब यहां के मेडिकल छात्रों को शहर में ही बेहतर शिक्षा मिलेगी , लोगों को अच्छा इलाज मिलेगा जिसके लिए उन्हें कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. वित्त विभाग ने सभी संबंधित प्रस्ताव पर सहमति दे दी है. अब कैबिनेट की मंजूरी का इंतेजार है, जिसके बाद ही मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की योजना धरातल पर उतारने का काम शुरू हो जाएगा.
ये सुविधाएं उपलब्ध
इस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को काफी बड़े वर्ग में बनाया जा रहा है. इसे 25 एकड़ के क्षेत्र पर तैयार किया जा रहा है. इनकी सुविधाओं के बारे में बात करें तो इसमें ऑडिटोरियम, डॉक्टरों और पारा मेडिकल कर्मियों के लिए आवास, छात्र के लिए अलग और छात्राओं के अलग आवास, एकेडमिक ब्लॉक, प्ले ग्राउंड, और विद्यार्थियों व शिक्षकों के मनोरंजन के लिए मल्टी पर्पस हॉल व गेस्ट फैकल्टी जैसी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.
4+