रांची(RANCHI): झारखंड में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों को राज्य में सरकार खाद्यान्न के अलावे चना दाल भी देखें. सरकार ने यह पहले घोषणा की थी जो अब अमल में आ रही है. राज्य में 65 लाख परिवारों को इसका लाभ मिलेगा.
क्या है पूरा मामला, जान लीजिए
राज्य सरकार 65 लाख परिवारों को सितंबर महीने से चना दाल देगी. खाद्य आपूर्ति विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है. नेफेड से दाल खरीदने का निर्णय ले लिया गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार इससे पहले दो बार ऐसे प्रयास किए गए थे. लेकिन आपूर्तिकर्ता एजेंसी के द्वारा दाल की कीमत अधिक दिए जाने की वजह से उन्हें रद्द कर देना पड़ा था.
आखिरकार खाद्य आपूर्ति विभाग ने नेफेड से दाल खरीदने का मन बनाया है.इसकी तैयारी भी पूरी हो गई है. नेफेड की कीमत बाजार से कम है. खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि लाभुकों को 1 प्रति किलो की दर से चना दाल दैनिक योजना शुरू हो रही है.महीने में एक बार ही एक किलो दाल मिल पाएगी.
4+