रांची(RANCHI): झारखंड में हेमंत सोरेन तीसरी बार मुख्यमंत्री बने है. अब हेमंत कैबिनेट का विस्तार होना है. ऐसे में कई नए चेहरे के साथ पुराने चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल होंगे.आठ जुलाई को विधानसभा में विश्वास मत हाशिल करने के बाद कैबिनेट का विस्तार किया जाना है. हेमंत 3.0 में कई नए चेहरे भी दिखने के संभवना है. मंत्रिमंडल विस्तार में भी सभी विधायकों को खुश रखना एक बड़ी चुनौती हेमंत के सामने है. जिस तरह से पूरे में चंपाई सरकार बनने के बाद कई विधायकों की नाराजगी देखने को मिली थी.लेकिन अब नए कलेवर में हेमंत सोरेन वापस से सत्ता में आए है तो देखना है कि आखिर कौन कौन पुराने चेहरे और कौन नए शामिल होंगे.
सूत्रों की माने तो झामुमो से भी एक नए मंत्री बनने की चर्चा है. वहीं कांग्रेस कोटे से दो नए चेहरे शामिल हो सकते है. इसे लेकर अंदर खाने सभी तैयारी पूरी हो गई है.विधानसभा में विश्वास मत हाशिल करने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जाएगा. कम समय में सभी को खुश रख कर सरकार को आगे बढ़ना है. यही वजह है कि हेमंत सोरेन ने अकेले मुख्यमंत्री की शपथ ली थी. बाकी मंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर चर्चा का दौर पार्टी के अंदर चल रहा था. कई बिंदुओं पर हेमंत सोरेन ने समीक्षा किया है. जिसके बाद सभी के नाम तय किए गए है.
देखे तो लातेहार विधायक बैद्धनाथ राम का नाम तय माना जा रहा है. सीनियर विधायक के साथ साथ काम का भी अनुभव है.पूर्व में मंत्री रह चुके है. ऐसे में कम समय में अनुभवी को ही हेमंत सोरेन मौका देने वाले है. जिससे बेहतर तरीके से काम आगे बढ़ सके. इसके अलावा कांग्रेस से आलमगीर आलम के जगह इरफान अंसारी के नाम पर मुहर लगी है. वहीं बदाल के पर कतरने पर भी मंथन चल रहा है.मंत्री रहते हुए क्षेत्र से लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके. सभी बिंदुओं पर रविवार को होने वाली इंडी गठबंधन की विधायक दल की बैठक में सभी चीज तय कर ली जाएगी.
4+