टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या में भक्तों का तांता लगा हुआ है. रामनवमी के पावन अवसर पर भक्तगण रामलला का दर्शन के लिए बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बड़ी हेलीकॉप्टर से भी अयोध्या नगरी का हवाई दर्शन करने की सुविधा शुरू की गई है.
एक निजी कंपनी के द्वारा अयोध्या की इस पावन नगरी के भ्रमण के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इस भ्रमण के लिए प्रति व्यक्ति 3 हजार रुपए किराया लिया जा रहा है. यह सेवा 29 मार्च से शुरू की गई है.यहां आने वाले राम भक्तों के लिए यह सेवा विशेष रूप से उपलब्ध कराई गई है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस रामनवमी के मौके पर अयोध्या में भव्य इंतजाम किया है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों के भी श्रद्धालु यहां आकर रामलला का दर्शन कर रहे हैं. रामनवमी यानी 30 मार्च कि सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं. सुरक्षा इंतजाम में बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल लगाए गए हैं. उल्लेखनीय है कि अगले साल यानी 2024 में अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. इसका निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है.
4+