टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड में इन दिनों गर्मी कहर बरपा रही है.जहां हल्की-फुल्की बारिश थोड़ी देर के लिए लोगों को राहत पहुचा रही है वहीं दिन भर गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है.वही मौसम विभाग की माने तो 12 जून तक झारखंड में जबरदस्त लू चल सकती है. 13 जून से झारखंड के मौसम में बदलाव देखा जा सकता है.झारखंड के अधिकतम जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है वहीं लोगों के अब गर्मी से राहत मिलते नहीं दिख रही है, क्योंकि मानसून को आने में पूरे झारखंड में फैलने में अभी काफी टाइम है.
13 जून से मौसम में बड़े बदलाव की संभावना जताई गई है
मौसम विभाग की ओर से संभावना जताई गई है कि 12 जून तक संथाल परगना को छोड़कर अन्य जिलों में जबरदस्त लू चल सकती है इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से संथाल परगना को छोड़कर अन्य सभी जिलों में ल को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से संभावना जताई गई है कि 12 जून को राजधानी रांची का तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है, वही 13 जून से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
इस बार संथाल परगना के रास्ते झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि इस बार मानसून संस्थान संथाल परगना के रास्ते झारखंड में प्रवेश करेगा, जिसकी वजह से पहले संथाल परगना में फिर इसको पूरे राज्य में फैलने में एक सप्ताह का समय लग सकता है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि इस बार हर साल की तुलना में अच्छी बारिश होगी इसलिए किसान जुलाई के महीने में अपनी रोपनी का काम शुरू कर सकते हैं. इस बार जुलाई महीने में अच्छी खासी बारिश होगी और खेतों में पानी भरा रहेगा जिससे किसानों को रोपनी का काम करने में आसानी होगी.
पढें अपने जिलों का संभावित तापमान
आज झारखंड के जिलों के संभावित तापमान की बात की जाए तो राजधानी रांची में आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. धनबाद का अधिकतम तापमान आज 42 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सरायकेला खरसावां का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है वही जमशेदपुर की बात की जाए तो आज यहां का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
4+