धनबाद(DHANBAD) | कोल् पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामानुज प्रसाद ने बताया है कि कोल् पेंशनर्स मुक़दमा संख्या W P 3118 of 2015 की सुनवाई सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में हुई. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने पेंशनर्स के पक्ष में अपनी दलील दी. न्यायालय ने प्रतिवादी का पक्ष जानना चाहा , जो अधूरा रह गया. फिर न्यायालय ने अंतिम सुनवाई की तिथि 12 अक्टूबर को निर्धारित की है.
4 वर्षों के बाद आज पहली बार न्यायालय में सुनवाई हुई
उन्होंने बताया है कि कोरोना के बाद 4 वर्षों के बाद आज पहली बार न्यायालय में सुनवाई हुई. यह मुकदमा जनवरी 2015 से चल रहा है. इस बीच 75 हजार से अधिक पेंशनरों का निधन हो चुका है. बचे लोग निराशा की जिंदगी जी रहे है. तारीख पर तारीख पड़ने के कारण धीरे-धीरे लोग निराश हो चले थे, लेकिन उनमें अब नई आशा जगी है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+