झारखंड में बढ़ते कोरोना को लेकर स्वास्थ विभाग अलर्ट, दुमका में तैयारी शुरू

दुमका (DUMKA) : देश में बढ़ते कोरोना मामले को लेकर स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड पर है. कई स्वास्थय स्थानों पर इसे लेकर मॉक ड्रिलिंग भी कराई गई है. आपातकालीन स्तिथि में किसी भी चीज की दिक्कत ना आए इसका बाकायदा ध्यान रखा जा रहा है. वही देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. वैसे तो दुमका में फिलहाल कोरोना का नया मामला सामना नहीं आया है लेकिन स्वास्थ्य महकमा इसको लेकर अलर्ट मोड पर है. कोरोना से लड़ने के लिए मुकम्मल तैयारियां की गई है. कोविड 19 अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक्टिव कर दिया गया है.
बेड, ऑक्सीजन के साथ वेंटिलेटर की भी व्यवस्था
सिविल सर्जन डॉ बच्चा प्रसाद ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट को पूरी तरह दुरुस्त किया गया है, जिसके तहत सरैयाहाट प्रखंड के हंसडीहा में ऑक्सीजन प्लांट बैठाया गया है. फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 3 ऑक्सीजन प्लांट चलाये जा रहे है. जिला के चिन्हित प्रखंडों के कोविड 19 अस्पताल में 800 से अधिक बेड उपलब्ध कराया गया है. बेड तक ऑक्सीजन की आपूर्ति के साथ ही वेंटिलेटर की भी व्यवस्था की गई है.
कोरोना की जांच के लिए लगा कोबास
विभाग द्वारा लोगों से कोरोना के बूस्टर डोज का टिका लेने की अपील की जा रही है. मास्क के साथ साथ भीड़ भाड़ वाले जगहों पर जाने से पहरेज की अपील की जा रही है. कोरोना की जांच के लिए दुमका में कोबास लगाया गया है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्ति की समुचित जांच की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई है. विभाग द्वारा डॉक्टर की टीम भी बनाया गया है, जो आने वाले मरीजों की इलाज के लिए तैयार है. अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह सतर्क है. झरखण्ड सरकार की पहल पर सभी तरह की दवाइयां भी उपलभ्ध कराया गया है.
4+