DHANBAD : फिर सड़क पर उतरी नगर निगम की टीम, जानिए वजह


धनबाद(DHANBAD) : नगर निगम के अधिकारी शनिवार को फिर सड़क पर उतरे. टारगेट था बेकारबांध, राजेंद्र सरोवर का इलाका. निगम को सूचना मिल रही थी कि इलाके का अतिक्रमण कर लिया गया है. गलत कामों को प्रश्रय दिया जा रहा है. इसी सूचना पर आज अतिक्रमण हटाया गया है. घरों को भी सील किया गया. निगम के अधिकारियों का दावा है कि शहर के पॉलिटेक्निक रोड में भी आज मुनादी करा दी जाएगी और 2 दिनों के बाद वहां से भी अतिक्रमण हटा दिया जाएगा. निगम को सूचना मिली है कि वहां गलत ढंग से खस्सी, मुर्गे को काटा जाता है और इसकी बिक्री की जाती है. बता दें कि जिला परिषद ने जितने एरिया की दुकान का आवंटन दिया है, उससे अधिक क्षेत्र में दुकानें बढ़ा ली जाती है.
यातायात व्यवस्था पर पड़ता है असर
इसका असर यातायात व्यवस्था पर पड़ता है. इसी को ठीक करने के लिए निगम की टीम सड़क पर उतरी है. पूजा के पहले भी इस तरह का अभियान चलाया गया था. शहर की सड़कें अतिक्रमण मुक्त हो, इसके लिए निगम के अधिकारी और धनबाद सीओ के नेतृत्व में हीरापुर हटिया इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. सड़क तो चौड़ी हुई थी . लेकिन फिर से अतिक्रमण कर लिया गया है. धनबाद में सड़कों का अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है. अतिक्रमण के कारण 30 -40 फीट की सड़कें भी सिमट कर 8-10 फीट की हो जाती है. उसके अगल-बगल भी गाड़ियां लगा दी जाती है. जिससे पैदल चलने वालों को भी भारी कठिनाई होती है. धनबाद के हीरापुर में वेंडिंग जोन बन रहा है, काम लगभग अंतिम चरण में है. अगर इन दुकानों को वहां शिफ्ट कर दिया जाए तो सड़कों को भी राहत मिलेगी और दुकानदारों को भी बहुत अधिक आर्थिक परेशानी नहीं होगी.
रिपोर्ट: शांभवी सिंह, धनबाद
4+