रामगढ़(RAMGARH): झारखंड के रामगढ़ जिले से 25 वर्षीय विवाहित महिला के साथ तीन दिनों तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बता दें कि मजबूरी का फायदा उठाकर गांव के ही एक व्यक्ति ने महिला के साथ दुष्कर्म किया.
दर्ज कराई प्राथमिकी
फिलहाल महिला ने रजरप्पा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि घर की स्थिति खराब होने के कारण वह खुद का व्यवसाय करना चाहती थी. इसके कारण घर के बगल के ही रामसूरत सिंह से उसने मदद मांगी. जिसके बाद रामसूरत ने उसे कहा कि वह कुरकुरे बनाने की मशीन रांची से मंगवा कर उसे दे सकता है, जिसके बाद 14 फरवरी को रामसूरत के साथ महिला रांची चली आई. रांची आने के बाद रामसूरत ने उसे एक होटल में रखा और कहा कि दो-तीन दिन का समय लगेगा. इसके साथ ही उसने मेरे साथ तीन दिनों तक दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद उसने कहा कि अगर मैंने किसी से यह बात कही तो मुझे जान से मार देगा. फिर 17 फरवरी को उसने मुझे पहाड़ से नीचे फेंक दिया. इस संबंध में पीड़िता ने रजरप्पा थाने में रामसूरत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
जान से मारने के लिए पहाड़ से दिया धक्का
महिला ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि तीन दिनों तक दुष्कर्म करने के बाद 17 फरवरी की रात नौ बजे रामसूरत ऑटो से उसे जंगल की ओर ले गया. फिर वहां उसके कान की बाली, नाक की नथनी छीन ली और मेरे हाथ पैर बांधकर मुझे पहाड़ से नीचे धकेल दिया. पहाड़ से गिरने के दौरान लुढ़कते-लुढ़कते मैं पास के एक गांव में चली गई, जहां गांव वालों ने मुझे पुलिस थाने पहुंचाया.
पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी
मामले की जांच करते हुए रजरप्पा थाना प्रभारी रामवृक्ष प्रसाद ने कहा कि महिला के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला को मेडिकल के लिए रामगढ़ भेजा गया है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर रामगढ़ पुलिस अभियान में जुट गई है.
रिपोर्ट: आदित्य कुमार
4+