देवघर(DEOGHAR):हाल ही चंपई सोरेन सरकार में मंत्री बनने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे हाफिजुल हसन ने कहा है कि झारखंड की धरती से आज़ादी का पहला बिगुल संताल परगना से बजाया गया था,और हेमंत सोरेन उसी धरती का बेटा है.जिस तरह से सिदो कान्हो, चांद भैरव,भगवान बिरसा मुंडा इत्यादि ने आज़ादी की लड़ाई में कभी नतमस्तक नहीं हुए उसी तरह बीजेपी के सामने संताल परगना का बेटा झुकेगा नहीं.
ईडी की कार्रवाई के विरोध में झामुमो न्याय यात्रा में शामिल हुए हाफिजुल हसन
झारखंड सरकार के मंत्री और झामुमो नेता हाफिजुल हसन आज मधुपुर में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की रिहाई के लिए निकाली गई, न्याय यात्रा में शामिल हुए.ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ पार्टी द्वारा पिछले तीन दिनों से विभिन्न तरह का आंदोलन चलाया जा रहा है.इसी के तहत यह न्याय यात्रा मधुपुर के विभिन्न चौक चौराहे से गुजरी.मौके पर बोलते हुए हाफिजुल हसन ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर झूठे मुकदमे में फंसा कर केंद्रीय एजेंसी ईडी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर जेल दिया गया है.इन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन जिस ईमानदारी से झारखंड का मान सम्मान देश दुनिया मे बढ़ाया है, उससे बीजेपी डर गई थी,इसलिए इस तरह की कार्यवाई की गई है. जब तक हेमंत सोरेन की रिहाई नहीं होती है तब तक झामुमों का आंदोलन चलता रहेगा.
हेमंत भ्रष्टाचारी नेता होते तो बीजेपी में शामिल हो जाते-हफीजुल हसन
मंत्री हाफिजुल हसन ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री रहते हुए हेमंत सोरेन ने कोई भ्रष्टाचार नही किया है, यदि ये भी भ्रष्टाचारी होते तो आज बीजेपी के साथ होते तो ईडी गिरफ्तार कर जेल में नहीं डालती.हाफिजुल ने कहा कि देश के जितने भी भ्रष्टाचारी नेता थे जिनपर शुरू से हमलावर थी जैसे ही वे नेता बीजेपी के साथ हुए वह दूध के धुले हो गए,हाफिजुल ने कहा कि नाज़ है हेमंत सोरेन पर जिन्होंने बीजेपी के सामने झुका नहीं.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+