टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- मौसम की बेईमानी और सूखे की मार झेल रहे किसानों की जिंदगी तो किसी तरह ही चल रही है. जहां पैदवार सही से नहीं होने से उनके हालात उनके मुताबिक नहीं हैं. ऐसी हालत में झारखंड सरकार उनके मदद के लिए आगे आयी है, और बड़ी खुशखबरी देने जा रही है.
लगभग चार लाख किसानों को मिलेगी राहत
दरअसल, झारखंड सरकार अब दो लाख रुपये तक ऋण लेनेवाले करीब चार लाख किसानों को राहत देने की तैयारी कर रही है. कृषि ऋण माफ करने का प्रस्ताव तैयार हो चुका है. साल 2024-25 के बजट में इसे लाने की तैयारी है.मालूम हो कि अभी राज्य सरकार 50 हजार रुपये तक का कृषि ऋण माफ कर रही है. वैसे 50 हजार रुपये तक कृषि ऋण के लिए आवेदन करनेवालों की संख्या काफी कम हो गयी है. इसे देखते हुए सरकार अब इसका दायरा बढ़ाने की तैयारी में है.अभी लोकसभा के बाद ही विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे देखते हुए भी राज्य सरकार अधिक से अधिक किसानों को राहत देने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि इस योजना में करीब 500 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान राज्य सरकार को है. प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार अगर देखे तो राज्य में 51 हजार से एक लाख रुपये तक के कर्ज लेनेवाले करीब तीन लाख ऋणधारी किसान हैं. एक से दो लाख रुपये के बीच कर्ज लेने वाले करीब एक लाख कृषि ऋणधारी हैं. ऐसे में इन किसानों के कर्ज माफ हो जाएंगे.
एनपीए खाताधारी को भी मदद देने की तैयारी
कृषि विभाग नन परफॉर्मिंग एकाउंट यानि एनपीए खाताधारी को भी राहत देने के मसले पर सोच-विचार कर रही है. इसके लिए बैंकों से भी बात किया जा रहा है. बैंकों से आग्रह किया जा रहा है कि जिनका खाता एनपीए में चला गया है, उसको स्टैंडर्ड किया जाये. इसके लिए जो राशि खर्च होगी, उसमें सरकार भी मदद कर सकती है. ऐसा करने से 50 हजार रुपये से कम कर्ज लेनेवाले एनपीए खाताधारी को भी फायदा मिलेगा. अभी राज्य सरकार ने एनपीए खाताधारी का ऋण माफ नहीं किया है. वैसे ऋणी का ही ऋण माफ हुआ है, जिनका स्टैंडर्ड था.
आपको बता दे मुख्यमंत्री ऋण माफी योजना के तहत अब तक राज्य सरकार 4 लाख 72 हजार 117 किसानों का 50 हजार रुपये तक का कर्ज माफ कर चुकी है. ऋण माफी योजना 2021 से चल रही है.
4+