हजारीबाग: घूस के आरोपी पंचायत सचिव को भेजा गया जेल, जानिए कहां का है मामला

हजारीबाग(HAZARIBAGH): घूस के आरोपी पंचायत सचिव रामेंद्र कुमार को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया. आपको बताये कि एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने हजारीबाग जिले के इचाक स्थित अलौंजा पंचायत सचिव रामेंद्र कुमार सिन्हा को छह हजार घूस लेते दबोचा था. पंचायत सचिव रामेंद्र कुमार सिन्हा एक लाभुक के खाते में पैसे छोड़ने के एवज में घूस ले रहा था. इसी दौरान उसे रंगेहाथ दबोच लिया गया था. रामेंद्र कुमार सिन्हा करीब एक साल से हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड स्थित अलौंजा पंचायत में बतौर पंचायत सचिव कार्यरत है.
ब्लॉक और अंचलकर्मियों में हड़कंप
इधर, एसीबी की टीम द्वारा गिरफ्तार किए जाने की सूचना जैसे ही फैली ब्लॉक और अंचलकर्मियों में हड़कंप मच गया. ब्लॉक और अंचल कर्मी कह रहे थे कि यह एसीबी की दूसरी कार्रवाई है.इससे पहले दिसंबर 2016 में एसीबी की टीम ने कृषि पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद को कार्यालय कैंपस में 10 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था.
4+