केंद्र सरकार का आम जनता को तोहफा, ‘सबका विकास और सबका विश्वास’ का है बजट- बाबूलाल मरांडी

रांची(RANCHI): केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना 8वां बजट पेश किया है. इस दौरान वित्त मंत्री ने कई बड़ी-बड़ी घोषणाएं की हैं. वित्त मंत्री ने किसानों से लेकर मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुए कई घोषणाएं की हैं. जिसमें किसान क्रेडिट कार्ड पर लिमिट बढ़ाने को लेकर टैक्स व स्टार्टअप से जुड़े कई ऐलान किए. जिसका लाभ झारखंड की जनता को भी मिलने वाला है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय बजट को सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट बताया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने केंद्रीय बजट को लेकर कहा कि आम बजट में युवा, बुजुर्ग, किसान सभी को ध्यान में रख कर बजट पेश किया गया है. टैक्स में बड़ी छूट दी गई है. 12 लाख रूपये तक के इनकम पर टैक्स फ्री कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने सीधे पांच लाख रूपये तक का तोहफा आम जनता को दिया है. यह एक बड़ी राहत आम लोगों को दिया गया है. हमारी केंद्र सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के तहत काम करते आ रही है और इस बजट में दिखा कि कैसे सबका साथ सबका विकास हो रहा है. किसान, स्टार्टअप, युवा सभी के बीच का बजट है.
वहीं, प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि मिडिल क्लास के लिए 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा. ये एक अति स्वागत योग्य कदम है. उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस है कि अगले 5 वर्ष सबके विकास को समर्पित रहे. शहरों को एक लाख करोड रुपए से विकसित करने की योजना है. वहीं, किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के अंतर्गत 100 जिलों में कृषि पर विशेष फोकस रहेगा. जल जीवन मिशन को भी 2028 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+