रांची(RANCHI): सनातन धर्म के लिए रामनवमी का त्योहार काफी महत्वपूर्ण होता रहा है. खास तौर पर झारखंड में रामनवमी बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है. रामनवमी के दिन विभिन्न महावीर मंडलों के द्वारा भव्य झांकी और शोभायात्रा निकलती है. इसको लेकर पूरे प्रदेश में विधि व्यवस्था का संधारण एक महत्वपूर्ण पहलू रहता है. अब जानते हैं हजारीबाग जिला प्रशासन ने इस बार रामनवमी को लेकर क्या तैयारी की है. हम सभी जानते हैं कि हजारीबाग में रामनवमी त्योहार कुछ अधिक उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता रहा है. आज नहीं दशकों से यहां पर भव्य जुलूस निकलता रहा है. कई बार तनाव भी उत्पन्न हो जाते हैं.कुछ घटनाएं भी हुई हैं.दो समुदायों के बीच झड़प भी होती रही है. हर बार जिला प्रशासन बड़े स्तर पर तैयारी करता है.
उपायुक्त नैंसी सहाय और एसपी ने रामनवमी के विधि व्यवस्था की ली जानकारी
हमने देखा है कि विधानसभा में किस प्रकार से डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगने को लेकर कितनी राजनीति हुई है. जिला प्रशासन ने डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसको लेकर हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल समेत भाजपा के अन्य विधायकों ने पूरा हंगामा किया और सरकार पर कथित रूप से तुष्टीकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाया. जिला प्रशासन की रातों की नींद उड़ी हुई है. गुरुवार की रात उपायुक्त नैंसी सहाय और एसपी मनोज रतन चोथे ने हजारीबाग शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा किया और किस तरह से रामनवमी का जुलूस किधर- किधर से निकलेगा,इस संबंध में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जानकारी ली.
30 मार्च को रामनवमी का पावन त्यौहार
इधर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने रामनवमी जुलूस के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम के बारे में उपायुक्त और एसपी को आवश्यक निर्देश दिए हैं. रामनवमी को लेकर पूरे शहर में निषेधाज्ञा लागू है. इसके अलावा मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं. अभी से ही पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. 30 मार्च को रामनवमी का पावन त्यौहार मनाया जाएगा.
4+