हजारीबाग(HAZARIBAG): हजारीबाग क्षेत्र के चमेली झरना से मंगलवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया है. जहां मृतक की बॉडी पूरी तरह सड़ी पाई गई है. मिली जानकारी के अनुसार 6 जून को मृतक जमन अब्बास झरने में नहाने गया था.जिसके बाद नहाने के क्रम में ही उसकी डुबने की खबर आई थी, इसके बाद एनडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार युवक के शव को झरने में ढूढनें का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन उनकी यह कोशिश विफल थी.जिसके बाद आज यानी 11 जून के सुबह को झरने में तैरता हुआ शव पाया गया और उसकी पहचान गुमशुदा जमन अब्बास के रुप में की गई. फिलहात मृतक के बॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी हैं.
मृतक के परिजनों ने जताया हत्या की आशंका
वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. साथ ही उन्होंने इस हादसे को लेकर थाना में FIR दर्ज कराई है. जहां मृतक के परिजनों ने अपहरण और हत्या की आशंका जताया है,वहीं परिजनों के प्राथमिकी पर थाना प्रभारी ने कहा कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक इस मामले की पुष्टी नही की जा सकती है.
6 जून को दोस्तों के साथ घूमने गया था युवक
बता दे कि मृतक जमन अब्बास हजारीबाग जैन मंदिर गली के पास रहता था और शाम 6 जून को युवक अपने दोस्तो के साथ घूमने गया था. वहीं इस दौरान सभी लोग नहाने के लिए झरने में गए जहां मृतक युवक गहरे पानी में चला गया जिसके बाद उस दिन से ही मृतक की खोज झरने में की जाने लगी थी. हालांकि मृतक के परिजनों ने अपने बच्चे के मौत पर हत्या की आंशका जताई हैं. फिलहाल इस मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि कुछ कहने से पहले मामले की छानबीन करना ज्यादा महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि युवक अपने दोस्तो के साथ घूमने के लिए पत्थर खदान के झरने के पास आया था, जिसके बाद सभी दोस्त झरने में नहाने लगे और इस बीच युवक पानी में डूब गया था.
4+