रांची(RANCHI): चुनाव खत्म होने के साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सभी विभाग की समीक्षा करने में लग गए है. पहले दिन सभी जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ झारखंड मंत्रालय में बैठक जारी है. इस बैठक में मुख्य रूप से विधि- व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, अवैध मादक पदार्थों और शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के साथ वन और भू- राजस्व से जुड़े मामलों की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की जा रही है. इस बैठक में सभी जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक भी शामिल है.
बता दे कि झारखंड में चंपाई सोरेन सरकार बनने के बाद कम समय ही काम कर सके थे. सरकार बनने के बाद दो माह ही काम कर सके थे. लोकसभा चुनाव के वजह से करीब दो माह से अधिक आचार संहिता रह गया. अब चुनाव सम्पन्न हो गया तो मुख्यमंत्री अपने सभी विभागों की समीक्षा में जुट गए है. यह समीक्षा बैठक कई मायनों में अहम है.नवंबर के माह में झारखंड में विधानसभा का चुनाव भी है तो ऐसे में अपनी योजनाओं को धरातल पर उतराने में लगे है.
4+