रफ़्तार का कहर: ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत, ग्रामीणों ने धनबाद-कतरास मुख्य मार्ग को किया जाम


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. आए दिन सड़क दुर्घटना की खबरें सामने आती रहती है. वहीं एक बाद फिर धनबाद के पूटकी थाना क्षेत्र से एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जहां करकेन्द डैफोडिल स्कूल के समीप आज तेज गति से चल रहे ट्रक ने बाइक सवार को बुरी तरह कुचला दिया. जिसके बाद बाइक सवार की मौत मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद गुसाये ग्रामीणों ने धनबाद कतरास मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझने का कोशिश कर रही है.
आए दिन हो रही घटनाएं
झारखंड में लगातार बढ़ती सड़क हादसे एक गंभीर विषय बन गया है. सड़क हादसों से हुई मौत की घटनाओं में तकरीबन 11 से 15 फ़ीसदी प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. परिवहन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 के दौरान 45 फ़ीसदी टू वेकल गाड़ियां हादसे में शामिल है.
4+