जमशेदपुर: बिस्टुपुर के एलआईसी ब्रांच में लाखों रुपए की चोरी, 55 लाख से अधिक गायब होने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR ):बिस्टुपुर स्थित एलआईसी ब्रांच 2 से एक अजीबो घटना सामने आई है. जहां एलआईसी ब्रांच से लाखों रुपए गायब होने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक तिजोरी का ताला टूटा हुआ पाया गया है. वही बिल्डिंग में लगे पूरे सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर गायब पाया गया है. बता दे इस घटना से पूरे ब्रांच में हड़कंप मचा हुआ है. इसके अलावा बात करें तो लगभग 55 लाख से अधिक गायब होने की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गईं, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इतनी बड़ी रकम की चोरी से लोग हैरान परेशान
यह मामला बिष्टुपुर थाना क्षेत्र का है.जहां आज सुबह ऑफिस खोला गया तो देखा गया कि तिजोरी का ताला टूटा हुआ है,और तिजोरी से रूपये गायब है. जिसके बाद ब्रांच ने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी. वहीं इतनी बड़ी रकम किसने चोरी की है ये चर्चा का विषय बना हुआ है.फिलहाल पुलिस मामलें की छानबीन कर रही है, सवाल यह ये भी है कि इतनी बड़ी रकम कोई आसानी से नहीं ले जा सकता है. बिना किसी के मिली भगत के इतनी बड़ी चोरी नहीं हो सकती है, देखना यह है कि पुलिस मामलेका खुलासा कब तक कर पाती है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
4+