रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की नजर संथाल और कोल्हान पर है. कहा जाता है कि सत्ता की चाभी संथाल और कोल्हान से ही मिलती है. शायद यही वजह है कि भाजपा पूरी ताकत संथाल परगना प्रमंडल और कोल्हान में झोंकते हुए दिख रही है. विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीट पर कब्जा जमाने के लिए कई नेताओं को पार्टी में शामिल कराने का सिलसिला भी जारी है. पहले चंपाई, लोबिन, मधू को आगे किया है और अब विवाद पूर्व मंत्री हरीनारायण राय भी भाजपा का झण्डा ढोना शुरू कर दिया है. हिमंता और हरी नारायण की मुलाकात के बाद चर्चा शुरू हो गई है.
इसपर झामुमो ने सवाल उठाया है और पूछा की क्या अब आरोपी,गैंगस्टर के भरोसे भाजपा चुनाव को जितना चाहती है. आखिर जिस तरह से कई गंभीर आरोप मधू कोड़ा पर लगे. मामला कोर्ट में चल रहा है जेल काट चुके है खुद अमित शाह और नरेंद्र मोदी पानी पी पी कर कोसने से नहीं बच रहे थे.लेकिन अब भाजपा में शामिल हो गए उनके साथ मंच साझा कर रहे है.इसके बाद अब हिमंता ने हरीनारायण राय से मुलाकात की है. आखिर कितने आरोपी है उनके भरोसे ही क्या चुनाव में झण्डा बुलंद करने की कवायद की जा रही है.
वहीं इसपर भाजपा ने कहा कि किसी पर आरोप लगाने से वह दोषी नहीं हो जाता है. भाजपा हर किसी का सम्मान करती है. जहां तक बात आरोप का है तो क्या भाजपा में शामिल होने के बाद उनपर आरोप खत्म हो जाएगा. ऐसा नहीं है. झामुमो बेचैनी में है. भाजपा का कुनबा बढ़ रहा है. संथाल और कोल्हान के आदिवासी नेता भाजपा में शामिल हो रहे है. यह बताने को काफी है कि हेमंत के ऊपर से भरोसा अब सब का उठ चुका है. अब परिवर्तन की हवा चल पड़ी है.
4+