रांची(RANCHI): एक जून से हज यात्रा शुरू हो रही है.इस बार हज यात्रा में झारखंड से 2800 जायरीन जेद्दाह(सऊदी अरबिया)के लिए रवाना होंगे. इस यात्रा को लेकर झारखंड हज कमिटी पूरी तैयारी में जुटी हुई है. रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से फ्लाइट रद्द होने के बाद हज यात्रा करने वाले लोग परेशान थे कि आखिर वह यात्रा पर कैसे जाएंगे. इस परेशानी को हज कमिटी की ओर से खत्म कर दिया है. अब झारखंड से हज यात्रा पर जाने वाले जायरीन के लिए ट्रेन में अलग से कोच बुक किया गया है. इस कोच में सिर्फ हज यात्रा करने वाले जायरीन ही यात्रा कर सकेंगे. रांची हज हाउस में अलसंख्यक कल्याण मंत्री हफ़िजूल हसन ने हज कमिटी अध्यक्ष और सदस्यों के साथ बैठक कर पूरी तैयारी की समीक्षा किया.
ट्रेन से जाने वालों को एक फॉर्म भरना होगा
इस दौरान हफ़िजूल हसन ने बताया कि रांची जिले से हज पर जाने वाले 503 यात्री है.इन सब हाजी की फ्लाइट कोलकाता से एक तारीख को है. एक तारीख को जिनकी फ्लाइट है उन्हे कोलकाता भेजने के लिए रांची में दो कोच बुक की गई है.जो ट्रेन में 29 और 30 तारीख को रांची से रवाना होगी. उन्होंने बताया कि ट्रेन से कोलकाता जाने वाले हज यात्रियों को एक फॉर्म भरना होगा. यह फॉर्म हज हाउस के अलावा हज कमिटी के सदस्यों के पास उपलब्ध होगा. उन्होंने बताया कि एक जायरीन के साथ एक सदस्य कोलकाता तक जा सकते है.
हज यात्रियों के लिए मुकम्मल व्यवस्था
हज कमिटी के अध्यक्ष इरफान अंसारी ने बताया कि हज यात्रियों को किसी तरह की परेशनी ना हो इसके लिए हम काम कर रहे है. जब रांची से फ्लाइट कैन्सल हो गई तब इसके लिए एक वैकल्पिक व्यवस्था करने में जुटे है. झारखंड से 2800 से अधिक जायरीन जेद्दाह के लिए रवाना होंगे. यात्रा पर जाने वाले लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा कैसे मिले इसका हम पूरा ख्याल रख रहे है. उन्होंने बताया कि हमलोगों ने रांची DRM से मिल कर अतिरिक्त बोगी लगाने की बात की है. जिससे कोलकाता जाने में यात्रियों को परेशानी ना हो. हज कमिटी की ओर से तैयारी मुकम्मल है किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. हम सभी लोग हर मदद करने के लिए तैयार है.
4+