देवघर(DEOGHAR):भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 24 मई को देवघर आगमन संभावित है. राष्ट्रपति विशेष विमान से देवघर हवाई अड्डा पर सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर बजे पहुंचेंगी. हवाई अड्डा पर राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया जाएगा. राष्ट्रपति हवाई अड्डा से सड़क मार्ग से बाबा मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगी. 9 बजकर 35 मीनट पर राष्ट्रपति मंदिर पहुचेंगी. और 10 बजे तक मंदिर में रहेंगी. मंदिर में विशेष पूजा करने के बाद वह सर्किट हाउस जायेंगी. जहां प्रसाद ग्रहण करेंगी. आधा घंटा परिसदन में बिताने के बाद वे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगी. 10 बजकर 45 मिनट में राष्ट्रपति का विशेष विमान अपने गंतव्य स्थान के लिए उड़ान भरेगा.
मंदिर में शंखनाद से किया जाएगा स्वागत
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जैसे ही बाबा मंदिर पहुचेंगी उनका स्वागत शंखनाद से किया जाएगा. प्रशासनिक भवन के पास 7 पुरोहित शंखनाद करेंगे. इसके बाद स्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित की अगुवाई में 5 वैदिक पंडित की ओर से विधि-विधान और मंत्रोचारण के साथ पहले संकल्प कराया जायेगा. फिर उन्हे गर्भगृह जाने के बाद पूजा-अर्चना करेंगी. राष्ट्रपति के मंदिर आगमन से 3 घंटे पहले मंदिर में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश निषेध कर दिया जाएगा. फूलों से पूरा मंदिर प्रांगण को सजाया जाएगा. द्रौपदी मुर्मू से पहले डॉ राजेंद्र प्रसाद, प्रणव मुखर्जी और रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति रहते बाबा मंदिर में पूजा अर्चना किये है. हालांकि द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनने से पहले जब वे झारखंड की राज्यपाल थी. तब 3 बार अपने कार्यकाल में पूजा अर्चना करने देवघर मंदिर आ चुकी है. रामनाथ कोविंद जब बिहार के राज्यपाल थे. तो वो भी अपने कार्यकाल में बाबा मंदिर आए थे. फिर राष्ट्रपति बनने के बाद आए.
जिला प्रशासन की तैयारी जोरो पर है
देश के प्रथम नागरिक के दौरा को यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अपनी तैयारी भी जोरो पर की जा रही है. जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री भी लगातार तैयारी का जायजा और समीक्षा कर रहे हैं. एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर और सर्किट हाउस तक अतिक्रमण हटाया जा रहा है. मार्ग को जर्क फ्री बनाने का काम किया जा रहा है. मंदिर और आसपास के क्षेत्रों को सुसज्जित किया जा रहा है.
प्रथम व्यक्ति की सुरक्षा के लिए पुलिस की रणनीति
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किया जाएगा. एसपी सुभाष चन्द्र जाट पूरी सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एयरपोर्ट से लेकर मंदिर, सर्किट हाउस फिर एयरपोर्ट तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी. कई आईपीएस,डीएसपी रैंक के अधिकारी, इंस्पेक्टर,एसआई,एएसआई, लगभग 23 सौ पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. राष्ट्रपति के तय रूट लाइन में स्थित ऊंची इमारतों से भी निगरानी की जाएगी. 23 मई की शाम से सभी संभावित स्थानों की कमान पुलिस अपने अंदर ले लेगी. एयरपोर्ट, पांडेय मोड़, कुंडा मोड़,टावर चौक, बाबा मंदिर और परिसदन के 2 किलोमीटर की परिधि को 23 और 24 मई को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. इस दौरान तय परिधि में ड्रोन और वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित कर दिया गया है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+