धनबाद(DHANBAD): धनबाद के गोंदूडीह कांटा घर पर आज दोपहर फिर गोलियां तड़तड़ाईं. रंगदारी के लिए मारपीट, गोली चालन कोयलांचल में अब आम बात हो गई है. जानकारी के अनुसार कांटा घर पर रविवार दोपहर विवाद के बाद एक पक्ष ने दंगल सरदार शीतल यादव को निशाना कर फायरिंग कर दी. कम से कम 4 गोलियां चलाई गई है. जिसमें एक गोली शीतल यादव के पैर में लगी है.
यह भी पढ़ें:
सातनाला डैम में जब युवक डूबा तो फिर निकला ही नहीं, चार गोताखोरों ने निकाला उसका श'व
SNMMCH में चल रहा इलाज
आनन-फानन में शीतल यादव को धनबाद के SNMMCH में भर्ती कराया गया,जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद, जैसी की सूचना है उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि की केंदुआडीह इलाके में हिलटॉप आउटसोर्सिंग अभी विवादों की जड़ में है. अभी हाल ही में आउटसोर्सिंग पर हमला कर वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी. उसके बाद से ही यह विवाद चला आ रहा था.
तेज हुआ विवाद
इधर 3 दिनों से विवाद तेज हो गहा था. उसी की परिणति है कि अब शीतल यादव पर फायरिंग कर दी गई. मामला सिर्फ कांटा घर से रंगदारी से जुड़ा बताया जाता है. बता दें कि कोयलांचल में मजदूरों की आड़ में नेता तो रंगदारी वसूल रहे ही है, छोटे-छोटे गैंग बनाकर दूसरे लोग भी बहती गंगा में हाथ धोने से पीछे नहीं है.
रिपोर्ट: प्रकाश, धनबाद
4+