धनबाद के दस प्रखंडों में लगे शिविर, परिसंपत्तियों का किया गया वितरण


धनबाद(DHANBAD): जिले के दस प्रखंड कार्यालय में रविवार को विधिक सशक्तिकरण शिविर लगे. हर ब्लॉक में लाभुकों के बीच सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से मिलने वाली परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. तथा लोगों की समस्याओं का समाधान भी ऑन सपोर्ट हुआ. सभी ब्लॉकों में न्यायिक पदाधिकारियों के साथ पैनल अधिवक्ता, बीडीओ , सीओ व अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला ने कहा कि शिविर का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को लक्ष्य तक पहुंचाना है. बेरोज़गारी की समस्या है, जिसे स्वरोजगार से हल किया जा सकता है.
निरसा प्रखंड कार्यालय में अवर न्यायाधीश ऐजेलिना जॉन, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आयशा सिंह सरदार ,पैनल अधिवक्ता अजय कुमार भट्ट के द्वारा लाभुकों के बीच सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दर्जनों की संख्या में मौजूद लोगों को मौके पर दिया गया. लाभुकों के बीच ट्राई साइकिल, चेक ,कपड़ा समेत अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. अवर न्यायाधीश ऐजेलिना जॉन ने कहा कि स्वरोजगार से अपना ही नहीं बल्कि अन्य लोगों का जीवन स्तर में सुधार हो सकता है. योजनाएं लाभ के लिए हैं, उसका उपयोग और संरक्षण ढंग से किया जाना चाहिए.
प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आयशा सिंह सरदार ने कहा कि डायन कुप्रथा के कारण अंधविश्वास की शिकार महिलाएं व उनके परिवार होते हैं, जो गैर कानूनी है. सचिव डालसा के द्वारा धनबाद प्रखंड कार्यालय में किसानों के बीच चार मिनी ट्रैक्टर व सैकड़ों की संख्या में सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया गया. विशेष रुप से दिव्यांगों, वृद्ध महिला - पुरुष एवं समाज के पिछले पायदान पर रह रहे गरीब लोगों का ध्यान में रखा गया.
4+