गुमला: खतरे में है पुग्गू नदी का अस्तित्व,  कचरा डंपिंग करने वालों ने बना दिया कूड़ा दान 

जल संरक्षण और पानी की शुद्धता के लिए जहां बड़े-बड़े पोस्टर लगाए जाते हैं। मंच से बड़े-बड़े भाषण दिए जाते हैं वहीं जमीनी स्तर पर किसी भी तरह का प्रयास नहीं दिखाई पड़ता है केवल कागजों में ही कार्य दिखाकर पैसों का बंदर बाट हो जाता है. प्रशासनिक पदाधिकारीयों की उदासीनता और लापरवाही भी इस कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है.

गुमला: खतरे में है पुग्गू नदी का अस्तित्व,  कचरा डंपिंग करने वालों ने बना दिया कूड़ा दान