स्थापना के 40 साल बाद भी विकास की बाट जोहता गुमला: ना शिक्षा ना रोजगार, जंगल से लकड़ी काट पेट पालता आदिवासी समाज

गुमला जिला की स्थापना का 40 साल से अधिक समय बीत चुका है बावजूद इसके गुमला जिला की ग्रामीण इलाकों की तस्वीर आज तक नहीं बदल पाई है. ग्रामीण इलाकों में लोगों को आज तक मूलभूत सुविधाएं नसीब नहीं हुई.जिसकी वजह से यहां के ग्रामीण अब हताश और निराश होकर जीने को मजबूर हो चुके है

स्थापना के 40 साल बाद भी विकास की बाट जोहता गुमला: ना शिक्षा ना रोजगार, जंगल से लकड़ी काट पेट पालता आदिवासी समाज