बोकारो:जगरनाथ महतो के नाम पर 689 करोड़ की लागत से बनेगा मेडिकल कॉलेज, कैबिनेट से मिली मंजूरी के बाद बीजेपी और जेएमएम में मची श्रेय लेने की होड़


बोकारो(BOKARO):हेमंत सोरेन की सरकार ने बोकारो में स्वर्गीय जगरनाथ महतो के नाम से 500 बेड का मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर कैबिनेट से स्वीकृति दे दी है.यह अस्पताल सेक्टर 12 फोर लेन के पास बनेगा. इसके लिए राज्य सरकार ने राशि भी स्वीकृत कर दी है. बोकारो में यह मेडिकल कॉलेज 689 करोड़ की लागत से बनेगा.
भारत सरकार के उपक्रम से मेडिकल कॉलेज के लिए हमने जमीन दिलवाई- बीजेपी
वहीं मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिलने के बाद श्रेय लेने की होड़ लग गई है. बोकारो के बीजेपी विधायक बिरंचि नारायण ने एक ओर जहां इसे अपनी उपलब्धि बताते हुए सरकार को बधाई दी है, तो वहीं दूसरी ओर जेएमएम और कांग्रेस ने किस राज्य सरकार के बेहतर सोच का नतीजा बताया है.इसको लेकर घमासान भी शुरू हो गया है. बीजेपी विधायक ने कहा कि भारत सरकार के उपक्रम से मेडिकल कॉलेज के लिए हमने जमीन दिलवाई और लगातार विधानसभा में सवाल उठाने की वजह से यह मेडिकल कॉलेज धरातल पर उतर रहा है.
यह मुख्यमंत्री और हमारे प्रदेश अध्यक्ष के बेहतर सोच का नतीजा है- जेएमएम
वहीं कांग्रेस प्रदेश सचिव मनोज कुमार ने कहा कि पिछले 18 वर्षों तक बीजेपी की सरकार राज्य में रही है, और केंद्र में सरकार रहने के बाद भी कभी बीजेपी ने मेडिकल कॉलेज के लिए सपना नहीं देखा, यह मुख्यमंत्री और हमारे प्रदेश अध्यक्ष के बेहतर सोच का नतीजा है, क्योंकि मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष दोनों का ताल्लुक बोकारो से है.झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि पिछले 18 वर्षों तक बीजेपी की सरकार प्रदेश में रही उन्होंने प्रयास किया तो नहीं हुआ और हेमंत सोरेन की सरकार ने 4 वर्षों में ही से धरातल पर उतारने का काम किया. यह पूरी तरह से सरकार की उपलब्धि है.
4+