गुमला: सरकारी उदासीनता के शिकार हुए ग्रामीण बाजार हाट! कभी यहां रोजाना सजती थी दुकानें, लेकिन आज सन्नाटों का है शोर, पढ़ें क्या कहते हैं ग्रामीण  

गुमला जिला के विभिन्न इलाकों में मौजूद ग्रामीण बाजार हाट सरकार की उदासीनता की वजह से पूरी तरह से बदहाल स्थिति में है.इस स्तिथि को देखकर लगता है कि सरकार और जिला प्रशासन किसी को इसकी चिंता है.अब तो ग्रामीणों भी मान चुके है कि उनको लेकर कोई भी चिंतित नहीं है.आज केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार दोनों ग्रामीणों की समस्या को लेकर गंभीर होने का दिखावा करते है, लेकिन उनकी गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ग्रामीण क्षेत्रो की आर्थिक व्यावस्था का केंद्र माना जाने वाला बाजार हाट पूरी तरह से बदहाल स्तिथि में है.

गुमला: सरकारी उदासीनता के शिकार हुए ग्रामीण बाजार हाट! कभी यहां रोजाना सजती थी दुकानें, लेकिन आज सन्नाटों का है शोर, पढ़ें क्या कहते हैं ग्रामीण