गुमला (GUMLA) : गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. छह लाख रुपये के इनामी नक्सली रंथू उरांव को उसके पांच साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही कई हथियार भी बरामद किए गए. पुलिस की इस बड़ी सफलता के लिए डीआईजी अनूप बिरथरे ने गुमला एसपी की पूरी टीम की सराहना की है.
डीआईजी अनूप बिरथरे ने गुमला एसपी की टीम की सराहना की
गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने हार्डकोर नक्सली रंथू को गिरफ्तार कर क्षेत्र में माओवादी नक्सलियों के पूर्ण सफाए की दिशा में महत्वपूर्ण कार्रवाई की है. जिला पुलिस की इस सफलता के लिए रांची जोन के डीआईजी अनूप बिरथरे ने गुमला एसपी की पूरी टीम की सराहना की है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने लगातार बेहतर कार्य करते हुए सफलता हासिल की है.
डीआईजी ने कहा कि जिस तरह से पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है, उससे यह माना जा सकता है कि नक्सलियों का पूर्ण सफाया हो गया है. डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के आंजन और हरिनाखार जंगल से उसे गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर कई हथियार बरामद किए गए हैं.
77 नक्सली घटनाओं में वांछित था सबजोनल कमांडर रंथू
गिरफ्तार सबजोनल कमांडर रंथू उरांव अब तक कुल 77 नक्सली घटनाओं में वांछित है. उसके खिलाफ गुमला में 62, लोहरदगा में 10 और लातेहार में 5 मामले दर्ज हैं. वह गुमला, रायडीह, चैनपुर, गुरदरी में पुलिस कर्मियों की हत्या, थाने उड़ाने समेत कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है. रंथू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस इलाके में माओवादियों के सफाए का भी दावा कर रही है.
4+