गुमला(GUMLA):आज चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 की तिथि की घोषणा कर दी गई. वहीं इसके साथ ही गुमला जिला प्रशासन भी चुनाव को लेकर सक्रिय हो गया है.झारखंड में चार चरणों मे चुनाव होना है.वहीं बात यदि लोहरदगा लोकसभा सीट की करे तो यहां 13 मई को मतदान होगा, इसके लिए अधिसूचना 18 अप्रैल को निकाली जाएगी,नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल नामांकन की जांच 26 अप्रैल को होगी, जबकि नाम वापसी की तिथि 29 अप्रैल है. वही मतगणना की तिथि 4 जून है.इसको लेकर डीसी एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.
आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही विभिन्न होडिंग को हटाया जायेगा- डीसी
डीसी कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के साथ ही अधिक मतदान का प्रतिशत हो इसको लेकर पूरा प्रयास किया जाएगा,डीसी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही अब शहर की विभिन्न होडिंग बोर्डिंग को हटाने का काम किया जाएगा जिससे चुनाव प्रभावित होता है,वही डीसी ने कहा कि 2019 की तुलना में इस बार वोटिंग बेहतर होगा साथ ही नए वोटर इस बार शतप्रतिशत वोटिंग करेंगे यह प्रयास होगा.
बूथों की स्थिति का आकलन करके सुरक्षा की व्यावस्था की गई है- एसपी
वहीं एसपी शंभु कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यावस्था की गई है.सभी बूथों की स्थिति का आकलन करके सुरक्षा की व्यावस्था की गई है. वहीं एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर पूरा ध्यान रखा जाएगा साथ ही गलत व भ्रामक सूचना प्रसारित करने पर सख्ती से कार्रवाई होगी.
रिपोर्ट-सुशील कुमार
4+