गुमला(GUMLA):गुमला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करे हुए 8 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.आपको बताये कि पुलिस को कही से गुप्त सूचना मिली थी कि पालकोट थाना क्षेत्र के सेमरा इलाके अपराधी कोई आपराधिक घटना को अंजाम देनेवाले है, जिसकी सूचना पर पुलिस ने बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है
वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है. जिले के एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि यह लोग किसी शादी समारोह में अपराधी गतिविधि को अंजाम देने की नीयत से जा रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को गोपनीय तरीके से मिली, उसके बाद पालकोट थाना प्रभारी अनिल लिंडा को सूचित किया गया जिन्होंने वाहनों की जांच के दौरान इन्हें सबको गिरफ्तार किया है.
पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है, एसपी ने बताया कि किसी घटना को अंजाम देने के पूर्व ही पुलिस ने यह सफलता हासिल की है, ऐसे में उन्होंने पालकोट थाना प्रभारी और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह से पुलिस को सक्रिय होकर काम करने की आवश्यकता है ताकि अपराधी किसी भी घटना को अंजाम न दे सके.
रिपोर्ट-सुशील कुमार
4+