रांची(RANCHI): रांची के लोगों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. जल्द ही रांची से गोवा और देवघर के लिए फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है. इंडिगो ने इस बारे में विमान का शेड्यूल जारी कर दिया है. अब झारखंड के लोग सीधे गोवा फ्लाइट से जा सकेंगे, साथ ही बाबा नगरी की यात्रा के लिए भी वो फ्लाइट से सफर कर सकेंगे. गोवा के साथ ही लखनऊ के लिए भी फ्लाइट सेवा शुरू होंगी.
इस दिन से शुरू होंगी फ्लाइट सेवा
जारी शेड्यूल के अनुसार, 26 मार्च से गोवा के लिए विमान उड़ान भरने लगेंगे, जबकि 27 मार्च को रांची से देवघर के लिए फ्लाइट की शुरुआत होगी. वहीं 28 मार्च से लखनऊ के लिए भी फ्लाइट सेवा शुरू हो जाएंगी.
काफी दिनों से चल रही थी तैयारी
बता दें कि इसके लिए काफी पहले से पहल शुरू कर दी गई थी. इस बारे में जानकारी देते हुए एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल ने बताया था कि राज्य का सबसे महत्वपूर्ण एयरपोर्ट रांची एयरपोर्ट है. रांची एयरपोर्ट आने वाले दिनों में देश के कई अन्य राज्यों से जुड़ने वाला है. इसे लेकर एयरलाइंस कंपनियों को पत्र लिखा गया है.
4+