धनबाद(DHANBAD): धनबाद- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के फेरे में बढ़ोतरी की गई है. पहले यह सप्ताह में 6 दिन ही चला करती थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर रोज कर दिया गया है. रेल मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है. कल यानी 12 मार्च से इसे प्रभावी किया गया है. धनबाद स्टेशन पर बढ़े फेरे का उद्घाटन सांसद पशुपतिनाथ सिंह करेंगे. इस ट्रेन के फेरे में बढ़ोतरी की लगातार मांग की जा रही थी.
ट्रेनें कम करने की होती रहती है कोशिश
वैसे तो धनबाद रेल मंडल से रेलवे बोर्ड ट्रेनों का परिचालन कम करने की ही कोशिश करता रहा है. अभी धनबाद -जमशेदपुर ट्रेन को गंगा दामोदर से जोड़कर चलाने का निर्णय लिया गया था. लेकिन कड़े विरोध के बाद इसे वापस लिया गया है. ऐसी बात नहीं है कि धनबाद से चलने अथवा गुजरने वाली ट्रेनों में पैसेंजर की कोई कमी रहती है बावजूद पता नहीं क्यों ,रेलवे मंत्रालय अथवा रेलवे बोर्ड यहां ट्रेनों की सुविधा बढ़ाने के प्रति बहुत दिलचस्पी नहीं रखते है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+