सिल्ली(SILLI): रांची जिले के सिल्ली में बुधवार को फुटबॉल जगत के कई दिग्गज खिलाड़ियों के बीच खेले गए फ्रेंडली मैच के साथ झारखंड प्रीमियर लीग का भव्य उद्घाटन हुआ.लगातार बारिश के बीच हुए इस मैच का दर्शकों ने खूब आनंद उठाया.
सिल्ली के सुदेश महतो के साथ भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया, आई एम विजयन, जो पॉल अनचेरी और हॉकी के जादूगर धनराज पिल्ले जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ी विशेष रूप से शिरकत किए.
हम बता दें कि एम विजन 11 और बाइचुंग 11 की टीम के बीच रोमांचक मैच हुआ.बाइचुंग 11 ने यह रोमांचक मैच तीन दो के मुकाबले से मैच जीत लिया. मैच के दौरान बाइचुंग भूटिया, एम विजयन और सुदेश महतो ने उम्दा प्रदर्शन किया. मैच के दौरान बारिश भी होती रही.
लीग का भव्य शुभारंभ हुआ
कस्तूरबा और क्षेत्र के कई स्कूलों की छात्राओं ने देश भक्ति सामूहिक नृत्य और झारखंडी नृत्य के साथ खिलाड़ियों का स्वागत किया गया.
इस मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि खेल एक साधना है.खेल प्रतियोगिता से क्षेत्र के खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा सामने आ सकेगी. यह लीग फुटबाल के क्षेत्र में झारखंड की पहचान बढायेगा.
फुटबॉल के सितारे सिल्ली के मैदान में
इस मौके पर खिलाड़ियों से बात करते हुए भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने कहा कि झारखंड प्रतिभावान खिलाड़ियों की उर्वरा धरती रही है.ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों का प्रदर्शन और निखरता है.हॉकी के जादूगर नाम से प्रसिद्ध धनराज पिल्ले ने मौके पर उपस्थित हॉकी खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए.उन्होंने कहा कि हॉकी में शुरू से ही यह झारखंड ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ी इस मुल्क को दिए हैं जिन्होंने ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.यहां बहुत प्रतिभाएं हैं.हम आपको बता दें कि सिल्ली स्टेडियम में होने वाले इस लीग में आठ टीमें भाग ले रही हैं.
4+