रांची (RANCHI) : रांची के हरमू मैदान में आज ओबीसी मोर्चा का महाजुटान हुआ. इस महाजुटान में हजारों की संख्या में ओबीसी मोर्चा के नेता औऱ कार्यकर्ता शामिल हुए. दरअसल यह महाजुटान विभिन्न मुद्दों को लेकर बुलाया गया. जिसमें लोकसभा चुनाव में अच्छी भागीदारी ना दिये जाना. साथ ही जातिगत जनगणना करवाना, इसके साथ ही ओबीसी को आरक्षण देने की मांग को लेकर यह महाजुटान बुलाया गया था. वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के तौर पर भोजपुरी के लोकप्रिय गायक और एक्टर खेसारी लाल यादव को भी बुलाया गया था.
जो सुनेगा पिछड़ों की बात वहीं करेगा सत्ता में राज
इस दौरान ओबीसी मोर्चा के नेताओं ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने हाल ही में अपने उम्मीदवारों को घोषणा की है. लेकिन उसमें ओबीसी नेताओं की भागीदारी नहीं दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज झारखंड की बात करे तो झारखंड में 52 प्रतिशत आवादी ओबीसी की है. लेकिन इसके बावजूद भी तमाम पार्टिया ओबीसी को दरकिनार कर रही है. तमाम पार्टियों के लिए ओबीसी केवल एक वोट बैंक बन कर रह गए है. इस लिए आज हम सब ओबीसी नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर सरकार से यह मांग करते है कि झारखंड में जातिगत जनगणना हो और इसी के आधार पर ओबीसी को आरक्षण दिया जाए. उन्होंने आगे कहा कि अगर हम दूसरे राज्यों की बात करे तो दूसरे राज्यों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है. लेकिन हमारे झारखंड में ऐसा नहीं है. झारखंड में ओबीसी को केवल 14 प्रतिशत ही दिया जाता है. इस लिए जब तक ओबीसी एकजुट नहीं होते, तब तक झारखंड की सरकार हमारे साथ ऐसा ही करते रहेगी. इस लिए आज हमने यह फैसला लिया है कि जो पिछड़ों की बात करेगा वहीं सत्ता में राज करेगा.
खेसारी लाल यादव ने लोगों को झुमाया
वहीं आपकों बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव को बुलाया गया था. वहीं खेसारी लाल के मंच में आते ही तमाम लोग खेसारी लाल को देखने के लिए जुट गए. इसके साथ ही खेसारी लाल ने मंच से कई गाने भी गाए. जिसे सुन वहां मौजूद सभी लोग झुम उठे.
4+