धनबाद(DHANBAD): धनबाद का गोविंदपुर अंचल कार्यालय अभी सुर्खियों में है. अंचल अधिकारी द्वारा बरवाडा थाने में अपने ही कार्यालय के प्रधान सहायक व लिपिक के खिलाफ कागजात चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. इसके बाद तो कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. यह सब हुआ है गोविंदपुर अंचल कार्यालय से अतिक्रमण के एक मुकदमे से संबंधित कागजात के गायब होने के बाद. उपायुक्त के आदेश पर जब प्रशासनिक अधिकारी कागजात की जांच करने गोविंदपुर कार्यालय पहुंचे तो उन्हें कागजात ही नहीं मिले. काफी खोजबीन के बाद कागजात नहीं मिलने पर अधिकारियों ने नाराजगी जताई. यह मामला भूखल महतो के मुकदमा से जुड़ा हुआ है .अभी गोविंदपुर अंचल कार्यालय में कागजात सहेजने का काम तेजी से चल रहा है. कागजात की जांच करने जब प्रशासनिक अधिकारी पुराने अंचल कार्यालय स्थित रिकॉर्ड रूम गए तो दस्तावेज दीमक खा रहे थे. अधिकारी देखकर दंग रह गए. उसके बाद सीओ को निर्देश दिया गया कि 2 दिन के अंदर सारे कागजात को नए भवन के रिकॉर्ड रूम में शिफ्ट किया जाए. उन्होंने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि अंचल कार्यालय को नए भवन में शिफ्ट हुए 4 साल हो गए फिर भी कागजात को शिफ्ट नहीं किया गया है. मामला यहीं खत्म नहीं होता है. बरवाडा थाना प्रभारी द्वारा इस मामले में भूखल महतो को नामजद अभियुक्त बना दिए जाने पर हाई कोर्ट गंभीर है. मामला जब हाईकोर्ट के संज्ञान में गया तब बरवाडा थाना प्रभारी ने कोर्ट एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को लिखा की टाइपिंग भूल से भूखल महतो का नाम नामजद अभियुक्त में दर्ज हो गया है. इसमें संशोधन कर उनका नाम विलोपित किया जाए, फिलहाल इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारी संदेह के घेरे में हैं और जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+