राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार पहुंचे धनबाद ,फिर पढ़िए - टुंडी के किस कार्यक्रम में लिया हिस्सा!


धनबाद(DHANBAD) | झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शुक्रवार को धनबाद पहुंचे. धनबाद से वह विद्या विकास समिति की ओर से टुंडी के रतनपुर स्थित स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांतीय खेलकूद समारोह में हिस्सा लिया. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर विद्यालय परिवार और विद्या विकास समिति के पदाधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया. समारोह का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिससे पूरा परिसर देश भक्ति के भाव से गूंज उठा.
अपने संबोधन में राज्यपाल ने बच्चों से खेलों के साथ-साथ शिक्षा में भी उत्कृष्टता हासिल करने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है. इसके पहले राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का आगमन शनिवार को धनबाद एयरपोर्ट पर हुआ. इस दौरान धनबाद एयरपोर्ट पर उपायुक्त आदित्य रंजन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने स्वागत किया.
राज्यपाल को धनबाद एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर द्विवेदी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+