BIG BREAKING: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया रांची,कांप गया पूरा इलाका,रंगदारी ना मिलने पर चली गोली
.jpg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)
रांची(RANCHI):राजधानी रांची में एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजी है. जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद नगड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों की बाइक हादसे की शिकार हो गई. जिसमें अपराधी बाइक और पिस्टल छोड़ कर ही भाग गए.
बताया जा रहा है कि ताबड़तोड़ सात राउंड फायरिंग की गई है. जिससे पूरा इलाका थर्रा गया. इस घटना की जिम्मेवारी राहुल सिंह गैंग ने ली है.राहुल सिंह गिरोह के द्वारा ही फायरिंग की गई है.बताया जा रहा है कि आभूषण कारोबारी बाबलू सोनार के घर पर गोली चलाई गई है. पूरा मामला रंगदारी से जुड़ा है. कारोबारी को पहले भी धमकी मिली थी. जिसकी शिकायत पुलिस के पास की गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
जिसका नतीजा है कि अपराधियों ने घर पर दहशत फैलाने के लिए गोली चलाई है. गोली चलाने के बाद भागते वक्त अपराधियों की बाइक हादसे की शिकार हो गई. दो पिस्टल और बाइक पुलिस ने बरामद किया है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है. आस पास के CCTV कैमरे की जांच की जा रही है साथ ही पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है.
4+