गुमला(GUMLA): झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एक दिवसीय दौरे पर गुमला पहुंचे. जहां सदर प्रखंड के आरमाई पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं इस कार्यक्रम में स्थानीय सांसद सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे. आपको बताये कि केंद्र सरकार द्वारा गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से विगत 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर उनके जन्म स्थली उलिहातू से गराबी तक विकास योजना पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई थी. जिसके तहत गुमला जिला के विभिन्न इलाकों में कैम्प लगाकर लोगों को योजनाओ से लाभान्वित करवाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचे: डीसी
वहीं इस दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियो ने स्वागत किया. वहीं कायर्क्रम के दौरान कई लाभुकों के बीच योजनाओं का लाभ दिलाया गया. कार्यक्रम में बोलते हुए डीसी कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि उनका प्रयास है कि केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ गरीबों तक पहुंचे. वहीं संसद सुदर्शन भगत कहा कि केंद्र कि मोदी सरकार इस अभियान से गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने की पहल कर रही है.
यात्रा का उद्देश्य लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करवाना
वहीं कार्यक्रम में बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य ही लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करवाना है. आज लगातार लोगों को जिस तरह से विकास योजनाओं का लाभ मिल रहा है, उससे लोगों को भी सरकार के कल्याणकारी स्वरूप का बोध हो रहा है. वहीं क्षेत्र की मुखिया ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि राज्यपाल उनके क्षेत्र में आयें और उन्हें योजनाओं का लाभ देने के साथ ही उन्हें सम्बोधित किया.
रिपोर्ट-सुशील कुमार
4+