नहाए खाए के दिन महंगी बिकी लौकी, खरना पर लगेगी शिवगंगा में आस्था की डुबकी


देवघर(DEOGHAR):नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो गयी है.चार दिनो तक चलने वाली इस पर्व को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.आज के दिन व्रती कद्दू भात प्रसाद के रूप में ग्रहण ग्रहण करती है.
पवित्र शिवगंगा में सबसे पहले व्रति द्वारा आस्था की डुबकी लगाई गई
वही इसके अगले दिन खरना पूजन किया जाता है. खरना के अगले दिन अस्ताचलगामी और इसके दूसरे दिन उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के बाद चार दिवसीय पर्व की समाप्ति होती है.ग्रामीण क्षेत्रों में नहाय खाय के मौके पर नदी या सरोबर में वही शहरी क्षेत्र की बात करे तो पवित्र शिवगंगा में सबसे पहले व्रति द्वारा आस्था की डुबकी लगाई गई.
आज बाजारों में कद्दू महंगा बिका
आज देवघर बाजार में कद्दू 40 से 60 रुपये तो ग्रामीण क्षेत्र में 10 से 30 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है.नहाय खाय के दिन कद्दू-भात खाने की परंपरा है,इसलिए आज बाजारों में कद्दू महंगा बिका. लोकआस्था का पर्व शुरू होते ही बाबा नगरी में छठ गीत गुंजायमान हो रही है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+