देवघर : जेल में एक महिला कैदी मना रही है छठ पर्व, जेल प्रशासन द्वारा कद्दू भात से लेकर अर्घ्य देने तक की समुचित व्यवस्था


देवघर : लोकआस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है. 4 दिवसीय इस महापर्व की शुरुआत नहाय खाय के साथ हुआ. इसे लेकर लोगों की आस्था ऐसे होती है कि वो किसी भी परिस्थिति में पूजा करने के लिए तैयार रहते है. ऐसा ही कुछ नजारा झारखंड के देवघर में देखने को मिला. जहां देवघर केंद्रीय कारा में रहकर भी एक महिला कैदी पूरी निष्ठा से छठ पर्व मना रही है. जेल एक ऐसे जगह है जहां कैदी अपने जीने की उम्मीद छोड़ देते है. जिन हालातों से वो गुजरते है ऐसे में कोई त्योहार मनाना काफी बड़ी बात है. ये छठ के प्रति आस्था का अद्भुद नजारा है.
जेल प्रशासन करा रही है पूजन सामग्री
देवघर केंद्रीय कारा में रह रही कैदी रिमझिम देवी द्वारा भी सच्ची श्रद्धा से महापर्व किया जा रहा है. आज नहाय खाय के दिन स्नान कर के कद्दू भात खुद बना रही है.जेल प्रशासन द्वारा पूजन सामग्री की व्यवस्था की गई है.जेल अधीक्षक सीपी सुमन ने बताया कि इस महापर्व को करने के लिए महिला कैदी को अलग से सारी व्यवस्था की गई है वो भी पूरी तरह शुद्ध.
अर्घ्य देने तक कि समुचित व्यवस्था
जेल अधीक्षक ने बताया कि महापर्व के लिए जो भी पूजन सामग्री की आवश्यकता होती है वो सभी जेल प्रशासन व्रति को मुहैया करा रही है।आज नहाय खाय के साथ शुरू 4 दिवसीय महापर्व में कल खरना होगा अगले दिन अस्तचलगामी सूर्य और फिर अगले दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर महापर्व की समाप्ति होगी. जेल में भी रिमझिम देवी को जेल प्रशासन द्वारा कद्दू भात से लेकर खरना और प्रसाद बनाने सहित अर्घ्य देने तक कि समुचित व्यवस्था की गई है.
रिपोर्टर - ऋतुराज
4+