देवघर(DEOGHAR): रमजान के पाक महीने के अंतिम जुम्मे को देवघर के विभिन्न मस्जिदों में अलविदा जुम्मा की नमाज अता की गई. इसकी तैयारी सभी मस्जिदों में जोर-शोर से की गई थी. नमाज के लिए सभी मस्जिदों में विशेष इंतजाम किए गए थे. अंतिम जुमे के बाद अब रोजेदारों द्वारा चांद के दीदार का इंतजार रहेगा,चांद के दीदार के बाद ईद मनाया जायेगा. इसके लिए आज से ही खरीदारी शुरु कर दी जायेगी. अंतिम जु्म्मे को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी विशेष इंतजाम किये गए थे. नमाज अता करने वाले नमाजी की माने तो देश में अमन,शांति और एकता बनी रहे इसकी दुआ की गयी. अलविदा जुम्मे पर देवघर के बड़ी मस्जिद में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने अलविदा जुम्मा की नमाज अदा की.
जमकर हो रही है खरीदारी
अलविदा जुमे के बाद रोजेदारों ईद को लेकर की जा रही खरीदारी से बाजार में रौनक दिखाई दे रही है. जमकर सेवई,टोपी,इत्र,कपड़े की खरीदारी हो रही है. बाजार में इस बार 120 से 180 रुपये किलो सेवई बिक रही है वही टोपी की बात करें तो 10 से लेकर 150 रुपये तक की टोपी बाजार में उपलब्ध है. लोग अपने अपने जेब के अनुसार इत्र और कपड़े की खरीदारी करने में जुटे हुए है. अलविदा जुमा के दिन सुबह से मौसम भी अच्छा दिखा.
ईदगाह सज धज कर तैयार
रमजान माह के दौरान अलविदा जुम्मे का खासा महत्व होता है. इस दिन नमाज अदा करने के बाद सभी रोजेदारों की नगर चांद के दीदार करने पर रहता है. इसके दीदार के बाद ईद मनाया जाता है. ईद के दिन ईदगाह में नमाज अता होती है. फिर लोग एक दूसरे का गला मिलकर ईद की बधाईयां देते हैं. ईद के दिन नमाज अदा करने के लिए जिला भर के सभी ईदगाहों को रंग रोगन कर सजा दिया गया है.अब इंतज़ार के सिर्फ चांद के दीदार करने की.
4+