जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): गर्मी का दिन आते ही झारखंड के लोग पानी के साथ एक और समस्या से जूझते हैं,जो है बिजली. जितनी गर्मी पड़ती है उतना ही ज्यादा लाईट कट की समस्या होती है. लेकिन अब जमशेदपुर के लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिलेगा. क्योंकि बहुत ही आसानी से अब गैर टिस्को इलाकों में रहनेवाले लोगों को भी जुस्को का कनेक्शन मिलेगा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि टाटा स्टील कंपनी जमशेदपुर के कुछ इलाकों में बिजली देने के लिए सहमत हो चुकी है. इसकी जानकारी विधायक सरयू राय ने बिजली अधिकारियों के साथ बैठक के बाद दी है.
जमशेदपुर वासियों को गर्मी के दिनों में नहीं होगी अब परेशानी
विधायक सरयू राय ने बताया कि जुस्को और झारखंड बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ काफी दिनों से गैर टिस्को क्षेत्र के लोगों को जुस्को की बिजली देने की बात पर चर्चा चल रही थी. लेकिन सहमति नहीं बन पा रही थी. बुधवार को जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित बिजली महाप्रबंधक कार्यालय में बैठक हुई. जिसमें गैर टिस्को क्षेत्र की कुछ बस्तियों को भी बिजली देने के लिए टाटा स्टील सहमत हो गया है. बहुत ही जल्द इसका काम भी शुरु हो जायेगा. जुस्को को इसमें झारखंड बिजली बोर्ड मदद करेगा.यानि जिन ईलाकों में गलियां छोटी है.वहां जुस्को झारखंड बिजली बोर्ड के कनेक्शन का इस्तेमाल कर सकता है. लेकिन इसके लिए जुस्को को पैसे भुगतान करने पड़ेंगे. इस तरह से आपसी समवन्य से लोगों को बिजली मिल सकेगी.
अब इन सारी बस्तियों में भी उपलब्ध कराई जाएगी बिजली
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा कि टाटा लीज क्षेत्र और इससे सटे अन्य बस्तियों के लोगों को जुस्को की बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने को लेकर बनी कमिटी की बैठक हुई. जिसमें गैर टिस्को इलाकों में भी टाटा स्टील जुस्को बिजली दने की बात पर सहमति बनी.जमशेदपुर के छाया नगर, चंडी नगर, निर्मल नगर, बारीडीह बस्ती, शक्ति नगर, शांति नगर, बागुईआटी, लक्ष्मी नगर, प्रेम नगर, रामदीन बागान, गायत्री नगर को अब टाटा स्टील की ओर से बिजली उपलब्ध कराई जाएगी.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
4+