जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत दोमुहानी के पास बुधवार की सुबह निर्मल बस्ती में एक प्लास्टिक गोदाम और लोहा टाल में अचानक आग लग गई. आग लगते ही आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. फिलहाल दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाया जा रहा है.
अचानक प्लास्टिक गोदाम में लगी आग
स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि सुबह करीब 10 बजे अचानक प्लास्टिक गोदाम में आग लग गई. हालांकि गोदाम में आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी को नहीं है. जानकारी के अनुसार पिछले 2 महीने से अवैध तरीके से बस्ती के बीचों बीच प्लास्टिक और लोहे का कारोबार चल रहा था. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया है, आपको बता दें कि गोदाम के आसपास केवल कच्चे घर के मकान बने हुए हैं. जिससे आसपास के घरों में भी आग फैलने का डर बना हुआ है.
आग पर काबू पाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम
जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा दमकल विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई है. हालांकि सूचना मिलते ही सोनारी पुलिस भी मौके पर पहुंची कर मामले की जांच कर रही है.
गेल कंपनी का हुआ लाखों का नुकसान
बताया जा रहा है कि गोदाम के बगल में गेल कंपनी का सामान रखा गया था जो पूरी तरह से जलकर राख हो गया है. गैल कंपनी के सदस्यों का कहना है कि आग लगने से उनका लाखों का नुकसान हो गया है.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
4+