बोकारो:- बोकारो के यात्रियों को बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करने के अरमान जल्द पूरे होने वाले हैं. लौहनगरी बोकारो में रविवार को इसे लेकर ट्रायल किया गया, जो सफल रहा. इस ट्रेन का 12 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. रविवार को ट्रेन का ट्रायल किया गया, जो रांची से चलकर बोकारो आई और फिर रांची के लिए लौट गई. उदघाटन के बाद ये ट्रेन रांची से खुलेगी और बोकारो,कोडरमा, गया,सासराम होते हुए बनारस जाएगी. वहीं वाराणसी से शाम करीब 4 बजे खुलेगी और रात 9 बजकर 50 मिनट में बोकारो पहुंचेगी , इसके बाद रात लगभग 12 बजे रांची आयेगी. वंदे भारत एक सुपरफास्ट ट्रेन है. इस यात्रा के दौरान यात्रियों को सात घंटे का ही सफर करना पड़ेगा यात्रियों की हर सुविधा को ध्यान में रखते हुए एडवांस मॉडिफाई किया गया है जहां सुरक्षा के भी चाक चौबंद इंतजाम होंगे. यात्रियों कीो बैठने के लिए बेहतर सीटिंग इंतजाम किए गये हैं. अंदर बाहर आने जाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक डोर भी लगी हुई है
आपको बता दें इस ट्रेन में 8 कोच के साथ परिचालित होगी. 12 मार्च से इसकी शुरुआत होगी , जो गुरुवार के दिन को छोड़कर हर दिन रांची से खुलेगी.
4+