Jharkhand weather:झारखंड में आज नहीं होगी बारिश, धूप की वजह से जमशेदपुर, धनबाद और खूंटी का हाई होगा पारा, 13 मार्च से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में पीछले तीन चार दिनों से मौसम में स्थिरता देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से लोगों को थोड़ी राहत का एहसास हो रहा है,वरना लगातार मौसम में बदलाव से लोगों का जीना मुहाल हो गया था, वहीं आज यानि 11 मार्च की बात करें तो सुबह से ही राजधानी रांची, जमशेदपुर सहित कई जिलों में तेज धूप निकली है, और मौसम साफ है.
धूप की वजह से जमशेदपुर, धनबाद सहित कई जिलों के तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है
वहीं सबुह से तेज धूप निकलने की वजह से अधिकतम तापमान में पीछले तीनों से बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.पीछले तीन दिनों से हो रही धूप की वजह से जमशेदपुर, धनबाद और खूंटी सहित कई जिलों के तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई है.जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली है.
13 मार्च बारिश के साथ बज्रपात की संभावना है
वहीं मौसम विभाग के अनुसार कल यानि 12 मार्च तक राज्य के किसी जिले में बारिश की कोई संभावना नहीं है.वहीं वहीं 13 मार्च और उसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और सरायकेला खरसावां, सिमडेगा पश्चिमी सिंहभूम पूर्वी सिंहभूम, खूंटी रांची, रामगढ़, लोहरदगा, गुमला, हजारीबाग और बोकारो में केंद्र के अनुसार 13 मार्च बारिश के साथ बज्रपात की संभावना है.
4+