टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- झारखंड के किसानों के लिए बड़ी अच्छी खबर है. अब किसानों को व्यापारियों औऱ बिचौलियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे औऱ न ही औने-पौने दाम में धान बेचना पड़ेगा. अब पैक्सो में ही उनसे सरकारी दर पर धान की खरीदारी कर ली जाएगी. इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. गुरुवार से धान की खरीदारी की प्रक्रिया शुरु हो सकती है.
छह लाख मीट्रिक धान खरीदने का लक्ष्य
इस साल सरकार का छह लाख मीट्रिक टन धान क्रय करने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार न्यूनतम मूल्य पर धान क्रय के लिए झारखंड राज्य धान अधिप्राप्ति योजना की स्वीकृति प्रदान की है. इसके लिए एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. जारी किए गये पत्र के मुताबिक पैक्सो में प्रत्येक किसान से 200 क्विटंल तक धान का क्रय किया जा सकता है. अपवाद के तौर पर यदि कोई किसान इससे अधिक धान बेचने की इच्छा रखता है , तो उपायुक्त की ओर से स्थानीय स्तर पर जांच के बाद अनुमति प्रदान करने से संबंधी फैसला लिया जाएगा.
धान बेचने की क्या है प्रक्रिया
किसानों को धान बेचने के लिए सबसे पहले निबंधन हेतु किसान ई-उपार्जन पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता विवरणी, भूमि का रकवा की स्कैन काफी और मोबाइल नंबर अपलोड करना होगा. ऑफलाइन निबंधन के लिए किसान इन कागजातों के साथ संबंधित कार्यालयों में आवेदन जमा कर सकते हैं. निबंधित किसानों को एसएमएस के जरिए संबंधित केन्द्रो पर धान बिक्री की तारीख औऱ टोकन की सूचना दी जाएगी.
किसानों को होगा फायदा
पैक्सों में धान की खरीदारी शुरु होने से किसानों को काफी राहत मिलेगी. व्यपारियों औऱ बिचौलिए के सामने उनके धान को कम दाम में बेचने की मजबूरी नहीं आयेगी. समस्या ये देखी जाती रही है कि पैक्सो में धान की खरीदारी नहीं होने के चलते किसान व्यपारियों के पास औने-पौने दाम में धान बेचना शुरु कर देते हैं.
4+