टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-देवघर में स्थित बारह ज्योतिर्लिंगों में एक बाबा वैद्यनाथ धाम जाने वालों भक्तों के लिए बेहद ही खुश की खबर है. अब जो भक्त जल्दी दर्शन के लिए 500 रुपए देते थे. अब उन्हें इसकी जगह 250 रुपए ही देने होंगे. यानि आधे पैसे में ही भोलेनाथ का दर्शन कर सकते हैं. मंदिर प्रबंधन ने शीघ्र दर्शनम के कूपन का शुल्क 500 से घटाकर सीधे आधा कर दिया है. हालांकि, इस संबंध में फैसला पहले ही ले लिया गया था कि मेला खत्म होने के बाद इसके शुल्क को घटा दिया जाएगा .
बाबाधाम में लगा भक्तों का तांता
आश्विन मास कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि पर बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए भक्त बाबा भोलेनाथ के दरबार में लगातार पहुंच रहें है. हालांकि, तीन दिनों की झमाझम बारिश के बीच भी भोले के भक्त पूजा-अर्चना कर रहे हैं. अब शीघ्र दर्शनम के कूपन को 500 से घटाकर 250 करने के बाद भक्तों ने राहत ली है. वे अब इससे आधे पैसे में ही आदिदेव शंकर को जल चढ़ायेंगे औऱ दीदार कर सकेंगे.
90 दिन तक शीघ्र दर्शनम शुल्क 500 रुपया
सावन से अभी तक 90 दिनों तक शीघ्रदर्शनम का शुल्क 500 रुपए था. हालाकि, ये फैसला पहले ही ले लिया गया था कि मंदिर के हर मेला में शुल्क बढ़ेगा और सामान्य दिनों में इसकी कीमत घटेगी . सावन का मेला खत्म होने के बाद इसके टिकट के प्राइस में कटौती की गई . आपको बाते दे देवघर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए सिर्फ देश ही नहीं विदेश से भी श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. सावन के महीने में इसकी तादाद बहुत ज्यादा रहती है.
4+