देवघर (DEOGHAR): 2000 में झारखंड राज्य की स्थापना के बाद मुस्लिम समाज से पहला मंत्री बनने वाले हाजी हुसैन अंसारी झामुमो के एक कद्दावर नेता थे. देवघर के मधुपुर अनुमंडल के पिपरा गांव में 1947 में इनका जन्म हुआ था. हाजी हुसैन अंसारी झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के करीबी माने जाते थे. इसलिए मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के टिकट पर वह 1995,2000,2009 और 2019 में चुनाव जीते थे. 3 अक्टूबर 2020 को उनका इंतकाल हो गया था. तब मधुपुर विधानसभा चुनाव में पार्टी ने इनके पुत्र हाफिजुल हसन को उम्मीदवार बनाया, जिनकी जीत भी हुई. मधुपुर की जनता के बीच अमिट पहचान बनाने वाले हाजी साहब की याद में उनके इंतकाल के दिन से 2021 से लगातार एक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन इनके परिवार वालों द्वारा किया जाते आ रहा है. कोरोना महामारी के दौरान इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो सका. लेकिन पिछले दो वर्ष से इसका लगातार आयोजन कर हाजी हुसैन अंसारी को याद किया जाता है. इसी कड़ी में एक प्रतियोगिता का आयोजन देवीपुर के झुन्डी गांव में हुआ. इस फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार और बंगाल राज्यों से 8 टीमों ने भाग लिया.
विजेता सहित अन्य टीम को भी किया गया सम्मानित
देवीपुर के झंडी गांव के मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रात्रि में हुआ. दूधिया रोशनी में यह मुकाबला आसनसोल और देवीपुर के बीच खेला गया. बारिश के दौरान भी फाइनल मुकाबला देखने बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे. फाइनल में आसनसोल की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए देवीपुर की टीम को 2-0 से हराकर हाजी हुसैन अंसारी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया. मौके पर मौजूद हाजी साहब के पुत्र शब्बीर अंसारी ने विजेता टीम को 15000 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. वहीं उपविजेता सहित अन्य टीमों को भी नगद राशि देकर पुरस्कृत किया.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+