साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंत र्गत सोतीचौकी खुटहरी मे शनिवार अहले सुबह श्रीराम भगवान मंदिर से प्राचीन बजरंगबली की लगभग 15 से 20 किलोग्राम की मूर्ति चोरी. ग्रामीणों के मुताबिक चोरी की गई मूर्ति की अनुमा नित कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. चोर बड़े नाटकीय ढंग से चोरी की घटना को अंजाम दिया,लेकिन पुजारी भरत लाल मंडल को इसकी खबर लगी उन्होंने फौरन शोर शराबा किया जिससे ग्रामीण इकट्ठे हुए,चोर का पीछा किया.
ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा चोर
जहां तीनों चोर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. ग्रामीणों ने चोर का पीछा भी किया. बताया जा रहा है कि पीछा करने के क्रम में बांसकोला के निकट मोटर साइकिल दुर्घटना मे एक ग्रामीण घायल हो गए. बताया गया है कि तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में एक चोर को ग्रामीण पकड़ कर बंधक बना लिया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच चोर को हिरासत में ले लिया है. पकड़े गए एक चोर की पहचान नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एलसी रोड निवासी समर अली पिता स्वर्गीय अख्तर अली के रूप में हुई है.
पूछताछ मे हुआ खुलासा
युवक से पूछताछ की गई है पुलिस को कई अहम सुराग मिले है. जिसकी अनुसंधान की जा रही है. दूसरी तरफ ग्रामीणों ने सभी आरोपियों को पकड़ने की मांग करते हुए,मूर्ति बरामद करने की अपील करते हुए एनएच 80 साहिबगंज मुख्यालय को जोड़ने वाली सकरीगली की तरफ से आ रही मुख्य सड़क को बीते एक घंटे से जाम कर दिया है. सड़क जाम की सूचना पर सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता सहित कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिर वाबाड़ी थाना प्रभारी अनिश पांडे को दिया.सूच ना पाते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जान कारी लेकर फरार आरोपी युवक को पकड़ने का जाल बिछाया. हालांकि अभी तक फरार आ रोपी युवक को पकड़ने में पुलिस के हाथ खाली है.
रिपोर्ट गोविंद ठाकुर
4+